धनबाद:अगर आप पर कोई भरोसा न करें तो आप किसी के भरोसे को नहीं तोड़ सकते लेकिन अपनों पर अगर भरोसा न किया जाए तो किस पर किया जाए यह सवाल भी उठता है.
इस भरोसे को तार-तार धनबाद की एक पोती ने किया है और अपने मित्र के साथ मिलकर अवकाश प्राप्त दादा के अकाउंट से 11 लाख 80 हजार का चूना दादाजी को लगाया है.
रिश्तेदारों से विश्वासघात की बातें अक्सर देखने सुनने को मिलती है कुछ ऐसा ही मामला धनबाद में प्रकाश में आया है. घटना में एक 1 पोती ने अपने मित्र के साथ मिलकर अपने बीसीसीएल से अवकाश प्राप्त दादा-दादी के खाते से एटीएम के जरिए 11लाख 80 हजार की अवैध निकासी कर ली.
उस दोनों आरोपियों को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से साढे़ आठ लाख पुलिस ने बरामद किए हैं और अब दोनों को साइबर पुलिस सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ेंःकिसान आंदोलन : भारत बंद से तृणमूल कांग्रेस ने किया किनारा
घटना के संबंध में बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी कहे जाने वाले भूली निवासी राकेश कुमार ने अपने माता-पिता के खाते से अवैध निकासी की शिकायत धनबाद साइबर थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में तहकीकात शुरू की. अनुसंधान के क्रम में पुलिस की एक टीम कोलकाता गई और दोनों को वहां से गिरफ्तार कर धनबाद साइबर थाना ले आई.
साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से निकासी किए गए रकम के साढे़ 8 लाख रुपया को बरामद करने में सफलता भी पाई है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी गई है.