धनबाद: बाघमारा प्रखंड अंतर्गत तेलमच्चो पंचायत के कुंजी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत की दर्जनों महिला, पुरुष शामिल हुए. ग्राम सभा में योजनाओं का चयन किया गया. गांव में नाली, घर-घर में कुआ निर्माण, तालाबों का सौदर्यीकरण और वृक्षारोपन का चयन ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा किया गया.
तेलमच्चो पंचायत में ग्राम सभा आयोजित, योजनाओं का किया गया चयन - telmaccho panchayat
तेलमच्चो पंचायत के कुंजी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में योजनाओं का चयन किया गया.
![तेलमच्चो पंचायत में ग्राम सभा आयोजित, योजनाओं का किया गया चयन Gram Sabha organized in the Telmaccho Panchayat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5890041-thumbnail-3x2-news---2.jpg)
इस बारे में मुखिया पूनम देवी ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए सभी गावों का विकास जरूरी है. प्रत्येक गांव जो पंचायत में आती हैं, वहां विकास की योजनाओं का चयन किया जाना है. आज ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया गया है. जिसे रजिस्टर में अंकित कर ग्रामीण विकास के पास भेजा जाएगा.
विभाग की स्वीकृति के बाद योजनाओं को धरातल में उतारा जाएगा. इसके अलावा पंचायत की महिला और पुरुषों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाएगा. इसके बाद भी अगर कोई विकास की समस्या रह जाती है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत करा कर समाधान निकाला जाएगा.