धनबादः जिला में इन दिनों रंगदारी प्रकरण चरम पर है, अपराधी तो अपराधी अब तो पुलिस पदाधिकारी भी रंगदारी मांगने की सूची में आ चुके है. यह बात हैरान करने वाली जरूर है पर यह सच्चाई बयां कर रहे हैं एक कंपनी के कर्मचारी. उन्होंने गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
रंगदारी को लेकर व्यवसायी का गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार पर आरोप, आपको गाड़ी छुड़ाना होगा तो दो लाख देना होगा- नागेंद्र सिंह - गैंगस्टर प्रिंस खान
अमन सिंह और गैंगस्टर प्रिंस खान के बाद धनबाद में पुलिस पर रंगदारी मांगने आरोप लगा है. गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार पर व्यवसायी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. नागेंद्र सिंह बल्द का कहना है कि गाड़ी पकड़ने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि आपको गाड़ी छुड़ाना होगा तो दो लाख देना होगा.
धनबाद में रंगदारी प्रकरण इन दिनों चर्चा में है. चिकित्सक और व्यवसायी से रंगदारी मांगी जा रही है, रंगदारी नही देने पर अपराधियों के द्वारा हमला भी किया जा रहा है. हाल की ही घटना है कि झरिया में एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. कहा जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी की हत्या हुई है. लेकिन रंगदारी मांगने के मामले में धनबाद के गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार के ऊपर भी रंगदारी मांगने का मामला सामने आ गया है. आरजू इंटर प्राइजेज कोलकाता के धनबाद में कारोबार की देखरेख करने वाले नागेंद्र सिंह बल्द ने आरोप लगाया है.