धनबाद: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे. धनबाद परिसदन में जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. परिषदन में जिले के डीसी, एसएसपी, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, सांसद पीएन सिंह और बीजेपी नेता रागिनी सिंह मौजूद रहे. राज्यपाल परिषदन से बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के कम्युनिटी सेंटर पहुंचे. बीसीसीएल और IMMA के संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. राज्यपाल के दौरा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम सभी चौक चौराहों पर किये गए थे. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
अवैध खनन पर राज्यपाल ने जताई चिंता, कहा- प्रशासन और बीसीसीएल को गंभीर होने की जरूरत - धनबाद न्यूज
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने अवैध खनन को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने जिला प्राशासन और बीसीसीएल को इस पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन एक दिन का नहीं है, बल्कि लगातार चल रहा है.
![अवैध खनन पर राज्यपाल ने जताई चिंता, कहा- प्रशासन और बीसीसीएल को गंभीर होने की जरूरत Governor Ramesh Bais expressed concern over illegal mining in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17539129-704-17539129-1674231841478.jpg)
बीसीसीएल के 50 साल और IMMA के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कोयला भवन कम्युनिटी सेंटर में सेंटेनरी नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. राज्यपाल का सभी अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया. द्वीप प्रज्वलित कर राज्यपाल ने सेमिनार की विधिवत शुरुआत की. मंच पर राज्यपाल के अलावे बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, सिंफर निदेशक एके मिश्रा और इम्मा के अध्यक्ष समेत गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे.
अपने संबोधन में राज्यपाल ने मंच से कहा कि खनन उद्योग के क्षेत्र में बीसीसीएल और इम्मा ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. साल 2022 में बीसीसीएल ने अपने स्थापना के 50 साल पूरे कर लिए हैं. सालों से इस कंपनी में जिन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है, यह उसका प्रतिफल है. पिछले 50 सालों में खनन के क्षेत्र में बीसीसीएल का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यह कंपनी देश के विकास में अपना बेहतर योगदान दे रहा है. खनन विभाग की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने में अहम योगदान है. धनबाद कोयला खनन के क्षेत्र में पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसे देश की कोयला राजधानी भी कहा जाता है.
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मुझे खान मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला था. देश की विभिन्न खानों में जाकर वहां की वास्तविक स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया था. खनन क्षेत्र में सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है. काम के दौरान कर्मी सुरक्षित रहे यह कंपनी को सुनिश्चित करने की जरूरत है. राज्यपाल ने जिले में चल रहे अवैध खनन के दौरान होने वाली मौतों पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के दौरान लोगों की जान चली जाती हैं.
उन्होंने कहा कि अवैध खनन कोई एक दिन का नहीं होता है, यह काफी लंबे समय चलता है. जब लंबे समय से अवैध खनन का काम चलता है तो आखिर पहचान क्यों नहीं हो पाती. उन्होंने जिला प्रशासन और बीसीसीएल दोनों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध खनन के मामले में वे गंभीर रहें. ऐसा नहीं लगना चाहिए कि मिलीभगत से यह खेल चल रहा है. राष्ट्र की धरोहर पर किसी का हक नहीं होता है. राष्ट्र की संपत्ति राष्ट्र के विकास में काम आता है. हम अगर इस अवैध खनन को रोक सकते हैं तो राष्ट्र को काफी लाभ होगा.