झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Governor Ramesh Bais Dhanbad Visit: राज्यपाल रमेश बैस की धनबाद की धरती पर पहुंचकर पूरी हुई एक मनोकामना, साझा की दिल की बात

Governor Ramesh Bais Dhanbad Visit पर बीसीसीएल की कुसुंडा परियोजना के व्यू पॉइंट पहुंचे. यहां राज्यपाल ने एना में आधुनिक मशीन का उद्घाटन किया. इसके अलावा यहां राज्यपाल की बरसों पुरानी इच्छा पूरी हो गई.

governor ramesh bais dhanbad visit
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस धनबाद दौरा पर आए

By

Published : Dec 3, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:21 PM IST

धनबादः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस धनबाद दौरा पर शुक्रवार को बीसीसीएल की कुसुंडा परियोजना के व्यू पॉइंट पहुंचे. राज्यपाल रमेश बैस का यह दूसरा धनबाद दौरा था. इससे पहुले राज्यपाल रमेश बैस CIMFR Foundation Day पर 17 नवंबर को धनबाद आए थे. सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस ने एना में 15 करोड़ की आधुनिक मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी. बीसीसीएल के सीएमडी और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दी आठ करोड़ की योजनाओं की सौगात

धनबाद में राज्यपाल की इच्छा पूरी

बाद में राज्यपाल रमेश बैस ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान राज्यपाल बैस ने कहा कि रायपुर हाईकोर्ट के जज की बेटी की शादी का रिशेप्सन समारोह है. इसमें शामिल होने के लिए आए हैं. लेकिन ओपन कास्ट माइन देखने की इच्छा थी क्योंकि विदेशों में अंडरग्राउंड माइन देखी है. इसलिए शुक्रवार को ओपनकास्ट माइन देखने गया. ओपनकास्ट माइन से कोयला निकालने में मजदूरों को किस तरह की परेशानी आती है, साथ किस तरह की मशीनों का उपयोग किया जाता है. यह देखना चाहता था, यह इच्छा आज पूरी हो गई.

देखें पूरी खबर
झरिया पुनर्वास पर मंत्री से करेंगे बात


मीडिया की ओर से आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी और मजदूरों के शोषण पर पूछे गए सवाल पर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि इसके लिए वह खुद कोयला मंत्री से बात करेंगे. साथ ही झरिया पुनर्वास कार्य में तेजी लाने के लिए कोल मिनिस्टर से बात करेंगे.

इस मौके पर मौजूद बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि राज्यपाल ने ओपनकास्ट देखने की इच्छा जाहिर की थी. इसलिए वह यहां आए थे. उन्होंने यहां मशीनें और खनन कार्य देखा. सीएमडी ने कहा कि 120 मिलियन ओबी और 32 मिलियन टन कोयले के डिस्पैच का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना काल मे डिस्पैच में कमी आी है. लेकिन अब सुधार हो रहा है.

राज्यपाल रमेश बैस का धनबाद दौरा

रमेश बैस का राजनीतिक सफर

  • रमेश बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए थे और 1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य भी रहे.
  • वे 1989 में रायपुर, मध्यप्रदेश से पहली बार 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे और 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोकसभा में फिर से निर्वाचित हुए थे.
  • रमेश बैस अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

निरसा विधायक की राज्यपाल से मुलाकात

इधर, धनबाद दौरे पर पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने मुलाकात की. इस दौरान विधायक सेन ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर धनबाद परिसदन में राज्यपाल से चर्चा की. उन्होंने अधूरे पड़े बारबेंदिया पुल एवं पांड्रा रेफरल अस्पताल मामले में जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कराने का आग्रह किया.

विधायक ने परिसदन में राज्यपाल से मुलाकात की

विधायक ने राज्यपाल को बताया कि कोयलांचल और संथाल परगना को जोड़ने वाले 58 पिलर वाले बारबेंदिया पुल के कई पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन उनकी मरम्मती का कार्य नहीं कराया गया. विधायक राज सिन्हा ने भी धनबाद परिसदन में राज्यपाल से मुलाकात की और राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. बीबीएमकेयू के पदाधिकारीगण भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे. धनबाद सर्किट हाउस में राज्यपाल रमेश बैस को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details