झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी का नाम सुनते ही बिगड़ी 150 कर्मियों की तबीयत, 144 लोगों ने नहीं करवाई जांच

धनबाद में मतदान ड्यूटी को लेकर 150 सरकारी कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गयी है. जबकी जांच में महज 4 डयूटी नहीं करने की अवस्था मे पाए गए.

रकारी कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Mar 30, 2019, 1:42 PM IST

रकारी कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
धनबाद: मतदान ड्यूटी के पहले ही विभिन्न विभागों के करीब 150 सरकारी कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गयी है. हालांकि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के बाद गठित मेडिकल बोर्ड से 150 में से सिर्फ 6 कर्मचारियों ने ही जांच करवाई है. इनमें से चार कर्मचारी मतदान ड्यूटी के लिए असक्षम पाए गए हैं.

निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इलेक्शन ड्यूटी की सूची जारी होने के बाद विभिन्न विभागों में पदस्थापित कर्मचारियों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गयी. किसी ने बीमारी का बहाना बनाया तो किसी ने अपने को इलेक्शन ड्यूटी में असक्षम बताते हुए निर्वाचन पदाधिकारी को ड्यूटी में न जाने पर असमर्थता जताते हुए आवेदन दिया.

कर्मचारियों की इस क्षणभर में होनेवाली बीमारी के लिए निर्वाचन पदाधिकारी ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन कर बीमार कर्मचारियों को मेडिकल जांच करने का आदेश जारी कर दिया. शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की जांच प्रक्रिया आरंभ हुई जिसमें 150 में से महज छह कर्मचारी ही जांच के लिए पहुंचे. जिसमें से 4 डयूटी नहीं करने की अवस्था मे पाए गए.
वहीं, बोर्ड के डॉक्टर राज कुमार सिंह ने कहा कि जांच में गोपनीयता बरतनी है. जांच के बाद यह रिपोर्ट सीधे डीसी को सौप दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details