झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: आठ लेन सड़क निर्माण कार्य पर सरकार ने लगाई रोक, आवागमन बाधित

धनबाद में झारखंड के पहले आठ लेन सड़क के निर्माण पर सरकार ने रोक लगा दी है. सरकार की ओर से जारी पत्र में फंड की कमी को आधार बनाकर अगले आदेश तक काम बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

8-lane road
आठ लेन सड़क

By

Published : Jun 29, 2020, 4:44 PM IST

धनबाद: वर्ल्ड बैंक की मदद से बन रहे झारखंड के पहले आठ लेन सड़क के निर्माण पर सरकार ने रोक लगा दी है. सरकार की ओर से जारी पत्र में फंड की कमी को आधार बनाकर अगले आदेश तक काम बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. भाजपा सरकार में शुरू हुई इस सड़क निर्माण का कार्य सूबे में सरकार बदलने के साथ ही रुक गया है. सड़क निर्माण कार्य में रोक का कारण कोविड-19 और फंड की कमी बतायी जा रही है.

देखें पूरी खबर
  • 416 करोड़ की योजना से बनाई जा रही थी सड़क
  • 20 किलोमीटर तक हो रहा था सड़क निर्माण का कार्य

हजारों पेड़ों की दी गयी कुर्बानी

धनबाद नगर निगम की पहल पर जिले के काको मोड़ से लेकर गोल बिल्डिंग तक लगभग 20 किलोमीटर तक झारखंड की पहली 8 लेन सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था, निर्माण कार्य में हजारों की संख्या में पेड़ की भी बलि भी दी जा चुकी है और सड़क किनारे दोनों तरफ निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था, लेकिन इसके बावजूद झारखंड सरकार ने अभी वर्तमान में इस सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है.

विश्व बैंक की मदद से हो रहा था कार्य

सड़क निर्माण का कार्य विश्व बैंक की मदद से हो रहा था और 416 करोड़ की योजना से यह कार्य किया जा रहा था. इसके लिए विश्व बैंक को लगभग 20 सालों में यह पैसा चुकाना था, लेकिन आधे अधूरे काम को रोक दिए जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन सड़क पर सड़क दुर्घटना देखने को मिल रही है.

बढ़ रही सड़क दुर्घटना

स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. लोगों ने कहा है कि जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण का कार्य होना चाहिए क्योंकि आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जो कि एक गंभीर समस्या है.

सड़क पर चल रहे लोगों ने बताया कि वर्तमान में यह 2 लेन की सड़क है और सड़क किनारे दोनों तरफ से गड्ढे हो जाने के बाद मोटरसाइकिल चालक और छोटे वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दोनों ओर से जब बड़ी गाड़ियां आती हैं, तो दुर्घटना की संभावना काफी अधिक हो जाती है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू

लोगों ने कहा कि कोविड-19 के चलते एक ओर सरकार जहां साफ और स्वस्थ रहने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के ढीले रवैये के कारण महामारी का खतरा बढ़ रहा है.

फंड की कमी है कारण

झारखंड सरकार ने कोविड-19 और फंड की कमी को कारण बताते हुए इस निर्माण कार्य को रोक दिया है, जबकि धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है और उन्होंने कहा कि 20 सालों में यह पैसा विश्व बैंक को चुकाना था. तब तक कोविड-19 का भी कोई असर नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि अच्छे कामों में राजनीति नहीं होनी चाहिए, कुछ गलतफहमी के कारण सड़क निर्माण कार्य को रोका गया है, उस गलतफहमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details