धनबाद: वर्ल्ड बैंक की मदद से बन रहे झारखंड के पहले आठ लेन सड़क के निर्माण पर सरकार ने रोक लगा दी है. सरकार की ओर से जारी पत्र में फंड की कमी को आधार बनाकर अगले आदेश तक काम बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. भाजपा सरकार में शुरू हुई इस सड़क निर्माण का कार्य सूबे में सरकार बदलने के साथ ही रुक गया है. सड़क निर्माण कार्य में रोक का कारण कोविड-19 और फंड की कमी बतायी जा रही है.
- 416 करोड़ की योजना से बनाई जा रही थी सड़क
- 20 किलोमीटर तक हो रहा था सड़क निर्माण का कार्य
हजारों पेड़ों की दी गयी कुर्बानी
धनबाद नगर निगम की पहल पर जिले के काको मोड़ से लेकर गोल बिल्डिंग तक लगभग 20 किलोमीटर तक झारखंड की पहली 8 लेन सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था, निर्माण कार्य में हजारों की संख्या में पेड़ की भी बलि भी दी जा चुकी है और सड़क किनारे दोनों तरफ निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था, लेकिन इसके बावजूद झारखंड सरकार ने अभी वर्तमान में इस सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है.
विश्व बैंक की मदद से हो रहा था कार्य
सड़क निर्माण का कार्य विश्व बैंक की मदद से हो रहा था और 416 करोड़ की योजना से यह कार्य किया जा रहा था. इसके लिए विश्व बैंक को लगभग 20 सालों में यह पैसा चुकाना था, लेकिन आधे अधूरे काम को रोक दिए जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन सड़क पर सड़क दुर्घटना देखने को मिल रही है.
बढ़ रही सड़क दुर्घटना