धनाबदः झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत - झरिया-सिंदरी मार्ग पर बना गोफ
झरिया-सिंदरी मुख्यमार्ग पर बनियाहीर के पास सड़क किनारे विस्फोट के साथ जमीन धंस गई. जिससे गोफ बन गया. हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
![धनाबदः झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत goff on jharia-sindri main road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8957041-870-8957041-1601195635750.jpg)
गोफ से गैस रिसाव
धनबादः झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के बनियाहीर हनुमान गढ़ी मंदिर के समीप सड़क किनारे जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गई. जमीन धंसने के साथ एक गोफ बन गया और तेजी से गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर बेरिकेडिंग कर दी है. घटना की सूचना स्थानीय विधायक और बीसीसीएल को दी गई है.
देखें पूरी खबर