झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनाबदः झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत - झरिया-सिंदरी मार्ग पर बना गोफ

झरिया-सिंदरी मुख्यमार्ग पर बनियाहीर के पास सड़क किनारे विस्फोट के साथ जमीन धंस गई. जिससे गोफ बन गया. हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

goff on jharia-sindri main road
गोफ से गैस रिसाव

By

Published : Sep 27, 2020, 2:08 PM IST

धनबादः झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के बनियाहीर हनुमान गढ़ी मंदिर के समीप सड़क किनारे जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गई. जमीन धंसने के साथ एक गोफ बन गया और तेजी से गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर बेरिकेडिंग कर दी है. घटना की सूचना स्थानीय विधायक और बीसीसीएल को दी गई है.

देखें पूरी खबर
बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर हाइवा खड़े किये जाते हैं. गनीमत रही कि कोई हाइवा इस गोफ की चेपट में नहीं आया. वरना किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था. स्थानीय राहुल चौहान ने बताया कि बीसीसीएल के जीएम और स्थानीय विधायक को मामले की सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि जीएम ने उक्त स्थल को डोजरिंग कर बालू से भरने का आश्वासन दिया है.
जमीन धंसने से बना गोफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details