झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बीच सड़क पर बना गोफ, इलाके में सनसनी - बीच सड़क पर बना गोफ

धनबाद के प्योर बरोरा बस्ती के समीप सड़क के बीचो-बीच एक गोफ बन गया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Goff built on road in Dhanbad
धनबाद में बीच सड़क पर बना गोफ

By

Published : Mar 2, 2021, 11:40 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 6:29 AM IST

धनबाद: जिले के बरोरा थाना अंतर्गत प्योर बरोरा बस्ती के समीप सड़क के बीचो-बीच एक गोफ बन गया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना मंगलवार दोपहर की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरडीहा से दर्शनियाटीकर जाने वाली बाईपास सड़क की हालत जर्जर, लोग परेशान

कभी भी घट सकती है अनहोनी घटना

इस सड़क का उपयोग बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से परिवहन के लिए किया जाता है, जबकि सड़क से चंद फिट की दूरी पर घनी बस्ती है. इस रास्ते से यहां के लोगों का भी आना-जाना होता है. कभी भी दुर्घटना घट सकती है. इसके बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन के कोई भी प्रतिनिधि अब तक घटनास्थल पर इसे देखने तक के लिए नहीं पहुंचे हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि कई साल पहले यहां कोयला उत्पादन के लिए भूमिगत खनन किया गया होगा, जिसे स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से समुचित रूप से भराई नहीं की गई होगी, जिसका यह परिणाम है कि यहां बीच सड़क पर गोफ बन गया है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details