धनबाद: जिले में बाइक सवार युवकों द्वारा स्कूटी पर सवार लड़कियों को छेड़ना महंगा पड़ गया. लड़कियों ने स्कूटी से पीछा कर उन युवकों को पकड़ा और फिर जमकर धुनाई कर दी.
कमेंट सुन आगबबूला हो गईं लड़कियां, पीछा कर लड़कों को पकड़ी और सैंडल से दौड़ा-दौड़ाकर लगी पीटने - dhanbad
जिले में बाइक सवार युवकों द्वारा स्कूटी पर सवार लड़कियों को छेड़ना महंगा पड़ गया. लड़कियों ने स्कूटी से पीछा कर उन युवकों को पकड़ा और फिर जमकर धुनाई कर दी.
जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार लड़कियां सरायढेला के स्टील गेट से हीरापुर जा रही थी. बाइक सवार लड़के भी उसी रूट में थे. बाइक सवार युवकों ने चलते-चलते लड़कियों पर अभद्र कमेंट कर दिया. फिर लड़के बाइक स्पीड कर कुछ दूर आगे बढ़ गए. लड़कियों ने उन लड़कों का पीछा कर प्रगति नर्सिंग होम के पास उन्हें पकड़ा.
लड़कियों ने बीच सड़क पर दौड़ाकर उन युवकों की जमकर पिटाई की. बीच-बचाव करने आए युवकों को भी लड़कियों ने नहीं छोड़ा. लड़कियों ने बीच-बचाव कर रहे युवकों को भी लकड़ियों ने चप्पलों से जमकर धुनाई किया. इस दौरान राह चलते लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. पिटाई के बाद लड़कियां अपने घर के लिए रवाना हो गई.