धनबाद:निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक बेहद परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक छात्रा ने सिर्फ इसलिए फेनाइल पी लिया क्योंकि टीचर ने उसका मोबाइल छीन लिया था. आनन फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. चिकित्सकों द्वारा पुलिस केस कह कर निरसा स्वास्थ केंद्र भेजा परंतु निरसा स्वास्थ केंद्र में इलाज की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण छात्रा को पीएमसीच रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:नमाज के लिए बस रोकने वाले कंडक्टर की पत्नी का आरोप, नौकरी जाने की वजह से पति ने दी जान
जानकारी के अनुसार, श्रीमती गिनिया देवी (SGD) मॉर्डन स्कूल के 10वीं की एक छात्रा क्लास में मोबाइल फोन लेकर गई थी. जैसे ही शिक्षक की नजर छात्रा के फोन पर पड़ी तो उन्होंने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया और परिवार को बुलाने की बात कही. इस बात से छात्रा नाराज हो गई और शौच के बहाने टॉयलेट में चली गई और वहां रखे फिनाइल को पी लिया. कुछ देर बाद छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी. तभी शिक्षक आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दरवाजे तो खुलवाया. जिसके बाद छात्रा ने फेनाइल पीने की बात बताई.
फेनाइन पीने की बात सुनते ही शिक्षकों उसे तुरंत पास के एक डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उन्होंने उसे निरसा स्वास्थ केंद्र ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद छात्रा को आनन फानन में निरसा स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. लेकिव वहां भी डॉक्टरों ने कहा कि इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं और उन्होंने छात्रा को पीएमसीच रेफर कर दिया गया. जिसके बाद शिक्षक और छात्रा के परिजन उसे पीएमसीएच ले गए जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि एनएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे 48 घंटे की देख रेख में रखा है.
इस मामले को लेकर श्रीमती गिनिया देवी (SGD) मॉर्डन स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि हर माता पिता से यही शिकायत मिलता है कि बच्चे मोबाइल से ही पढ़ना चाहते हैं, इसीलिए वो जल्दी फोन नही छोड़ते. हमलोगों का कहना है कि बच्चों को किताब में ध्यान देना चाहिए. इस मामले में कोई प्राथमिकि नहीं दर्ज करवाई गई है.