झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः फोटो वायरल होने पर लड़की की टूटी शादी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल - धनबाद में प्यार की कहानी

धनबाद में एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा की शादी तुड़वा दी. छात्रा और छात्र एक ही कोचिंग में पढ़ाई करते थे. दोनों में इतनी दोस्ती बढ़ गई थी कि छात्र ने उस छात्रा की कई फोटो को मोबाइल में रखा था. छात्रा की शादी कहीं और तय होने के बाद छात्र ने उस फोटो को छात्रा के ससुराल पक्ष को भेज दिया, जिससे शादी टूट गई.

Girl marriage broken when photo goes viral in Dhanbad
फोटो वायरल होने पर लड़की की टूटी शादी

By

Published : Apr 25, 2020, 8:57 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:31 PM IST

धनबाद: जिले के एक कोचिंग सेंटर में एक छात्र और एक छात्रा साथ पढ़ते थे. पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती बढ़ी. दोनों में इतनी नजदीकियां बढ़ गई कि छात्र ने एक दूसरे के साथ मोबाइल में कई फोटो लिए, लेकिन लड़की की शादी तय होने पर लड़के को यह बातें उसे नागवार गुजरी और उसने लड़की के साथ ली गई तश्वीरों को न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बल्कि जिस लड़के से लड़की की शादी तय हुई थी. उसे भी साथ की वह फोटो भेजकर शादी तुड़वा दी.

मामले में लड़की के भाई ने सायबर थाना में लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और जिस मोबाइल से फोटो वायरल किया गया था, उसे भी लड़के के पास से पुलिस ने जब्त कर लिया है.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद: संदिग्धों ने सदर अस्पताल में खिचड़ी को लेकर किया हंगामा, दूसरी जगह किया गया शिफ्ट


शहर के बैंक मोड़ स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रा पढ़ने जाया करती थी. आरोपी श्रीकांत विश्वकर्मा नाम का छात्र भी इसी कोचिंग में पढ़ाई करता था. छात्रा के भाई का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान श्रीकांत ने उसके बहन के साथ दोस्ती बढ़ाई, बहन के साथ फोटो लिया करता था, रिश्ता तय होने के साथ ही पिछले महीने गिरिडीह में बहन की मंगनी भी हुई थी, इस बात की भनक श्रीकांत को मिलने के बाद वह उसकी बहन के पीछे पड़ गया. श्रीकांत ने बहन के साथ ली गई फोटो को वर पक्ष के मोबाइल पर भेजना शुरू कर दिया. फर्जी फेसबुक अकाउंट पर भी वह फोटो वायरल करने लगा. वर पक्ष ने यह सब देखकर शादी तोड़ दी. वह लगातार फोन कर बहन को परेशान कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद आरोपी लड़के को पुलिस ने धर दबोचा.

Last Updated : May 23, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details