धनबादः शहर में गड्ढे में गिरने से एक मासूम की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार लोदना ओपी क्षेत्र के खपड़ा धौड़ा के रहने वाले विक्की ढाड़ी की साढ़े तीन साल की बच्ची की नाली के जमा पानी के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में सरकार ने लगाई कई पाबंदियां, सीएम ने कहा- हालात नहीं सुधरे, तो लेने होंगे कड़े फैसले
मृत बच्ची का नाम पीयू कुमारी है.खेलने के दौरान यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार घर के पास में ही नाली का पानी एक गड्ढे में जमा होता है. उसी के आसपास बच्ची खेल रही थी.