धनबाद: निरसा/कुमारधुबी रेलवे डाउन पोल संख्या 231 के समीप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर एक युवती आत्महत्या कर ली.घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि युवती कुछ दिन पूर्व ही मधुपुर से अपने चाचा राजेश कुमार रवानी के घर चिरकुंडा सोनाडंगाल आई थी. उसके चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी खुशबू की दिमागी हालत ठीक नहीं था.
धनबाद: ट्रेन के सामने आकर युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - ट्रेन के सामने युवती ने लगाई छलांग
धनबाद में पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर एक युवती आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था.
आत्महत्या
यह भी पढ़ेंःअलविदा 2020 रामगढ़, मिलाजुला रहा साल 2020
वह घर से बिना किसी को कुछ कहे घर से निकली गई और यह घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी स्टेशन मास्टर व आरपीएफ की टीम ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.