झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News:धनबाद में ओबी डंप के गर्म राख से झुलसी बच्ची की मौत, एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर - आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कोयला का खनन

धनबाद में ओबी डंप के गर्म राख से झुलसी बच्ची की मौत हो गई है. वहीं अस्पताल में इलाजरत एक अन्य महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को कोयला चुनने के क्रम में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी. वहीं घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-August-2023/jh-dha-01-maut-photo-jh10002_04082023141603_0408f_1691138763_562.jpg
Girl Child Burnt To Death By Hot Ashes

By

Published : Aug 4, 2023, 5:16 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल लोदना एरिया 10 की बनियहीर 2 नंबर मैदान के समीप ओबी डंप के गर्म राख से झुलसी 12 साल की बच्ची की मौत गई है. गुरुवार की शाम उसे SNMMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां से बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-Dhanbad News: गर्म राख से महिला और बच्ची झुलसी, ओबी डंप के दौरान हुआ हादसा

कोयला चुनने के क्रम में झुलस गई थी बच्चीःबता दें कि बनियाहीर 2 नंबर की रहनेवाली साको देवी की 12 वर्षीय पोती जिया और उसकी 35 वर्षीय बुआ रिंकू देवी गुरुवार को कोयला चुनने के लिए गईं थी. इस दौरान दोनों ओबी डंप के गर्म राख की चपेट में आकर झुलस गई थी. बुआ रिंकू देवी की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

पिता की मौत के बाद दादी के साथ रहती थी बच्चीःस्थानीय लोगों के मुताबिक जिया बनियाहीर स्थित विवेकानंद विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. पढ़ने में रिया काफी अच्छी थी. रिया के पिता पिंटू पासवान की मौत पहले ही हो चुकी है. पिता की मौत के बाद वह दादी साको देवी के साथ ही रहती थी. कोयला चुनकर दो वक्त की रोटी नसीब होती थी. वहीं घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

कोयला चुनने के क्रम में पहले भी हो चुके हैं हादसेःलोगों के मुताबिक झरिया के विभिन्न इलाके में आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कोयला का खनन किया जा रहा है. खनन का ओबी डंप किया जाता है. ओबी डंप के नीचे कई लोग कोयला चुनते हैं. इसी कोयले को बेचकर उनकी आजीविका चलती है. आए दिन लोग कोयला चुनने के दौरान हादसे का शिकार हो रहे हैं और जख्मी हो रहे हैं. बीसीसीएल और सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details