झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत करने वाली विवाहिता के खिलाफ युवती ने लगाया देह व्यापार कराने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - jharkhand news

धनबाद के जोगता पुलिस थाना में दो शिकायत दर्ज कराई गई है. पहली शिकायत में एक विवाहिता ने कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी शिकायत में एक युवती ने नेता के खिलाफ शिकायत करने वाली विवाहिता के खिलाफ देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

rape case against Congress leader in Dhanbad
rape case against Congress leader in Dhanbad

By

Published : May 29, 2023, 3:44 PM IST

धनबाद: जिले के जोगता थाना में कतरास के कांग्रेस नेता पर एक विवाहिता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विवाहिता के खिलाफ भी एक युवती ने देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत की है. पुलिस शिकायत के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें:मुखिया के देवर पर दुष्कर्म का आरोप, पंचायत ने पीड़िता को दो दिनों तक पुलिस के पास जाने से रोका

कांग्रेस नेता पर आरोप लगाने वाली विवाहिता ने कहा कि 'मैं एक लड़की को ढूंढ रही थी. युवती के परिजन मुझसे एक लाख रुपये मांग रहे थे, नहीं तो पुलिस में शिकायत कर देते. इसी दौरान कांग्रेस नेता ने फोन कर मुझे घर बुलाया. नेता के घर पहुंचने पर वहां दो और लोग मौजूद थे. वे दोनो लोग मेरे पति को बाहर ले गए. इसके बाद कांग्रेस नेता ने मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और हथियार के बल पर मुझे डराने लगा. इसके बाद नेता ने मेरे साथ हैवानियत की.' महिला ने कहा कि कांग्रेस नेता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

विवाहिता के खिलाफ युवती ने लगाया देह व्यापार का आरोप:वहीं दूसरी ओर एक और युवती जोगता थाना पहुंची और उसने कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विवाहिता के साथ दो और आदमी के खिलाफ जबरन देह व्यापार करवाने का आरोप लगाते हुए थाना को लिखित शिकायत दी है. युवती ने शिकायत में बताया कि 'बीते 24 मई को ये लोग मुझे काम करने के लिए रांची ले गए थे, वहां पहुंचने पर मुझे पता चला कि मुझे यौन व्यापार में धकेला गया है और मेरा मोबाइल भी आरोपियों ने जब्त कर लिया था. मैं असहाय होकर कुछ नहीं कर पा रही थी. इसी दरमियान दो दिन पहले किसी प्रकार से मैंने आपबीती घर वालों को बताई, जहां से घरवालों ने इन लोगों से संपर्क कर कहा कि अगर मेरी बहन वापस नहीं आई तो मैं आप लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत करूंगा, जिसके बाद मुझे सिजुआ के लिए रवाना कर दिया गया.'

दोनों पक्षों की शिकायत के बाद जोगता पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की ओर से इस मामले में अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. जांच के बाद ही पुलिस इस मामले के बारे में कुछ बता पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details