झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह सांसद का हेमंत सरकार पर हमला, सांसद चंद्र प्रकाश बोले-कोयले के अवैध कारोबार को राज्य सरकार का संरक्षण

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. सांसद ने एएमपीएल आउटसोर्सिंग माइंस में निरीक्षण के बाद कहा कि राज्य में कोयले के अवैध कारोबार को झारखंड सरकार का संरक्षण है.

Giridih MP attacks Hemant Sarkar
सांसद चंद्र प्रकाश बोले-कोयले के अवैध कारोबार को राज्य सरकार का संरक्षण

By

Published : Jan 24, 2022, 8:08 AM IST

धनबाद:गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बाघमारा में कोयला खदान का निरीक्षण किया. बीसीसीएल एरिया-04 अंतर्गत संचालित एएमपीएल आउटसोर्सिंग माइंस में अवैध कोयला खनन के दौरान लगातार हादसों की सूचना को लेकर सांसद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सांसद सीपी चौधरी ने इस दौरान अवैध कोयला खनन के लिए प्रशासन की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कोयले के अवैध कारोबार की एनआईए से जांच कराने की भी मांग की.


ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल पुलिस टीम को झारखंड में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पिटाई के बाद धनबाद पुलिस ने बॉर्डर तक छोड़ा

खदान के निरीक्षण के बाद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि लगातार अवैध कोयला कारोबार की सूचना मिल रही है, जहां लोग अप्रिय घटना का शिकार भी हो रहे हैं. इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है और यही कारण है कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कोयला चोरी पर नकेल के लिए टास्क फोर्स गठन पर सवाल उठाया. गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार को राज्य सरकार का संरक्षण है. उन्होंने इस पर बीसीसीएल के लापरवाह होने का भी आरोप लगाया.

देखें पूरी खबर
चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि कोयला चोरी का मामला आने वाले संसद सत्र में मजबूती के साथ उठाएंगे. कोयला मंत्रालय, गृह मंत्रालय के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अवगत कराएंगे. कोल कंपनियों के सीएमडी को भी कोयले के अवैध कारोबार रोक लगाने को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने कोयले के अवैध कारोबार की एनआईए जांच की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details