झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा: उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण, 26 लाभुकों को मिला फायदा - विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो

धनबाद के बाघमारा में उज्ज्वला योजना के तहत 26 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण सोमवार को किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुलू महतो के बड़े भाई सह विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो थे. शत्रुघ्न महतो ने बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की.

उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण

By

Published : Oct 22, 2019, 3:46 AM IST

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा के लुतीपहाडी पंचायत सचिवालय में उज्ज्वला योजना के लाभुकों के बीच गैस वितरण किया गया. वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक ढुलू महतो के बड़े भाई सह विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो उपस्थित हुए.

समारोह में 26 लाभुकों के बीच गैस वितरण किया गया. विधायक प्रतिनिधि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार का एक मात्र उद्देश्य हर वर्ग तक विकास योजना पहुंचाना है. आज उज्ज्वला योजना के आने से सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिल रहा है.

ये भी देखें- जोहार जन आशीर्वाद यात्रा: सीएम रघुवर दास पहुंचे चंदनकियारी, किया रोड शो

गैस चूल्हा मिलने से धुएं से होने वाली बीमारी से निजात मिली है, तो दूसरी तरफ महिलाओं को खाना बनाने में समय की बचत हो रही है. मौके पर पंचायत के मुखिया नरेश प्रसाद गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ प्रसाद, सुरेश चौहान, शम्मी शर्मा, बब्लू अंसारी, संतोष पांडेय, अवधेश पांडेय सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details