झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: BCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसाव, लोगों में दहशत - धनबाद मेंं वासदेवपुर कोलियरी

धनबाद मेंं वासदेवपुर कोलियरी की संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट होने के बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है. इस ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की.

gas leak after bccl outsourcing mines blast in dhanbad
धनबाद: BCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसाव, लोगों में दहशत

By

Published : May 18, 2021, 12:22 PM IST

Updated : May 18, 2021, 1:05 PM IST

धनबाद:बीसीसीएल के लोयाबाद एरिया-5 के वासदेवपुर कोलियरी के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में मंगलवार को जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ. अचानक हुए इस ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया.

ब्लास्ट के बाद गैस रिसाव, इलाके में अफरा-तफरी

इसे भी पढ़ें-BCCL के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन पावर की मांग, जिला प्रशासन ने मांगा हैंडओवर

बता दें कि ब्लास्ट के बाद से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से लगातार लोगों से गैस रिसाव वाली जगह से दूर रहने की अपील की जा रही है. वहीं, प्रबंधन के अब तक नहीं पहुंचने से लोगों में बेहद नाराजगी है.

पूरी खबर देखें

स्थानीय पार्षद ने दी जानकारी

स्थानीय पार्षद कृष्णा राउत प्रसाद ने बताया कि पहले भी यहां धीमी रफ्तार के साथ आग और गैस का रिसाव हुआ करता था, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते आज यह घटना फिर से घटी है. समय रहते प्रबंधन अगर ध्यान देता, तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा कि प्रबंधन इसकी सही रूप से भराई नहीं करेगा, तो आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि करीब 25 हजार की आबादी वाले इलाके में ब्लास्ट हुआ है. ये आबादी कभी भी हादसे की जद में आ सकती है और जानमाल की क्षति हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन को सूचना दिए जाने के एक घंटे बाद भी कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है.

BCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसाव

गैस रिसाव से लोगों में दहशत

वहीं मौके पर मौजूद केंदुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि अचानक आग की लपटें और गैस रिसाव से लोगों में दहशत है. लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की अपील की जा रही है. बीसीसीएल प्रबंधन के वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है. प्रबंधन की ओर से राहत कार्य शुरू किया जाएगा.

Last Updated : May 18, 2021, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details