धनबाद:जिले के भौरा गांव में बीसीसीएल कर्मी मधु कुम्हार के घर में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई. आग लगते ही परिजन घर से बाहर निकल गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद भौंरा पुलिस दमकल के साथ पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, पूरा मकान क्षतिग्रस्त
धनबाद के भौरा गांव में एक युवक के घर गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे उसका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
गैस सिलेंडर में आग लगने से मधु कुम्हार का खपरैल का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में किसी की कोई हताहत नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ं:-धनबाद: कचरा डंप वाहन को स्थानीय लोगों ने रोका, कूड़ा गिराने से रोक लगाने की मांग
जानकारी के अनुसार मधु कुम्हार की पत्नी किचन में खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद घर के सभी लोग बाहर निकलकर शोर मचाने लगे, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.