झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः खाना बनाने के दौरान हादसा, सिलिंडर में आग लगने से एक की मौत, 3 की हालत गंभीर - झारखंड न्यूज

गिरिडीह के देवरी प्रखंड के एक घर में गैस सिलिंडर में आग लग गई. इस हादसे में एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जल गए.

बच्चे का शव

By

Published : Jul 19, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 11:26 PM IST

धनबाद: गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में सिलिंडर में आग लगने से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि तीन शख्स अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं. यह दर्दनाक हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ.

देखें पूरी खबर

देवरी प्रखंड के रहने वाले किशोरी दास ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके साथ इतना भयावह हादसा भी हो सकता है. घर मे खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलिंडर के रेगुलेटर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया, जिसमें सभी बुरी तरह झुलस गए.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों का 21 जुलाई को झारखंड बंद, VIDEO जारी कर किया ऐलान

बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया और सभी को आनन-फानन में पीएमसीएच लाया गया. इलाज के दौरान किशोरी दास के दस साल के बेटे राकेश दास की मौत हो गई, जबकि पत्नी, बेटी और एक बेटा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीजीएच रेफर कर दिया. जहां तीनों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

Last Updated : Jul 19, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details