धनबादः गैंगस्टर प्रिंस खान का धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आतंवादी संगठन की तर्ज पर एक शख्स हथियारों की नुमाइश करते हुए कारोबारियों को धमकी दे रहा (gangster Prince Khan threatening viral video in Dhanbad) है. धनबाद में कारोबारी को धमकी देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि डीएसपी ने कहा है कि इस वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर प्रिंस खान ने धनबाद रेलवे डिविजनल स्टोर के पास फेंका बम, सोशल मीडिया पर दी धमकी
धनबाद में व्यवसायियों के धमकी भरा एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. आधुनिक हथियार लिए व्यक्ति वीडियो के माध्यम से व्यवसायियों को धमकी दे रहा है. वह कह रहा है कि वो धनबाद के लोगों के लिए छोटे सरकार का पैगाम लेकर आया है, लोहा कारोबारी हो या कोयला कारोबारी हर कोई छोटे सरकार यानी प्रिंस खान को हर हाल में रंगदारी देना होगा. मार्बल व्यवसायी और कोयला व्यवसायी पप्पू मंडल को हर हाल में छोटे सरकार को रंगदारी देना पड़ेगा, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. यहां बता दें कि रविवार को कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के आवास पर फायरिंग अपराधियों द्वारा की गई थी, साथ ही मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा गया था. लेकिन पप्पू मंडल मामले को मीडिया से कोई बात करने में परहेज करते रहे.
गैंगस्टर प्रिंस खान का धमकी भरा वायरल वीडियो प्रिंस खान की तरफ से वायरल वीडियो को लेकर डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच होगी, उसके बाद ही वायरल वीडियो के बारे में कुछ कहा जा सकता है. डीएसपी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस तरह के जो भी संगठित गिरोह हैं या अपराधकर्मी हैं उनके खिलाफ कारगर कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जाएगी.
कोयलांचल में अपराध और अपराधियों द्वारा अख्तियार किया गया नया रास्ता इन दिनों तेजी से चलन में है. जिसमें अपराधी अपनी रंगदारी के अवैध धंधे को कायम करने के लिए धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. व्यवसायियों व पूंजीपतियों को धमकाने और उन पर अपना खौफ कायम करने के लिए धमकी भरा वीडियो वायरल करते नजर आ रहे हैं. हालिया कुछ महीनों में गैंगस्टर प्रिंस खान का भी कुछ वीडियो खूब वायरल हुआ था.