धनबादःकोयलांचल में अपराधियों का बोलबाला चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से गैंग्स्टर गैंगस्टर प्रिंस खान पुलिस को लगातार धमकियां दे रहा है. लेकिन पुलिस अभी तक उसे ढूंढ नहीं पाई है. गिरफ्तारी तो दूर की बात. इस बीच वो लगातार पुलिस प्रशासन चुनौती दे रहा है. गैंग्स्टर ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से एसएसपी को खुलेआम शहर में बम बरसाने की थमकी दे डाली है.
गैंग्स्टर प्रिंस खान की धनबाद एसएसपी को खुली चुनौती, फैमिली को खरोंच आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम - धनबाद पुलिस
धनबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो जिले के पुलिस कप्तान को भी धमकी देने में पीछे नहीं रहते हैं. कोयलांचल में अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि वो खुलेआम शहर में बम बरसाने की बातें करते हैं. इन सबके बीच धनबाद पुलिस लाचार सी नजर आती है. आए दिन कोई उन्हें धमका कर चला जाता है, वो गिरफ्तार करना तो दूर पता तक नहीं लगा पा रही है.
![गैंग्स्टर प्रिंस खान की धनबाद एसएसपी को खुली चुनौती, फैमिली को खरोंच आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम gangster prince khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15198486-thumbnail-3x2-prince.jpg)
gangster prince khan
बता दें कि गैंग्स्टर प्रिंस खान ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि मेरी फैमिली को कुछ हुआ तो धनबाद के पब्लिक प्लेस में हम कश्मीरी बम बरसा कर तबाह कर देंगे. यह चेतावनी प्रिंस खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिया है. इस यू ट्यूब चैनल को मार्च 2022 में क्रिएट किया गया है. धमकी का यह वीडियो प्रिंस गुरुवार को पोस्ट किया गया है.
वायरल वीडियो
Last Updated : May 5, 2022, 3:13 PM IST