झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंग्स्टर प्रिंस खान की धनबाद एसएसपी को खुली चुनौती, फैमिली को खरोंच आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम - धनबाद पुलिस

धनबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो जिले के पुलिस कप्तान को भी धमकी देने में पीछे नहीं रहते हैं. कोयलांचल में अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि वो खुलेआम शहर में बम बरसाने की बातें करते हैं. इन सबके बीच धनबाद पुलिस लाचार सी नजर आती है. आए दिन कोई उन्हें धमका कर चला जाता है, वो गिरफ्तार करना तो दूर पता तक नहीं लगा पा रही है.

gangster prince khan
gangster prince khan

By

Published : May 5, 2022, 2:16 PM IST

Updated : May 5, 2022, 3:13 PM IST

धनबादःकोयलांचल में अपराधियों का बोलबाला चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से गैंग्स्टर गैंगस्टर प्रिंस खान पुलिस को लगातार धमकियां दे रहा है. लेकिन पुलिस अभी तक उसे ढूंढ नहीं पाई है. गिरफ्तारी तो दूर की बात. इस बीच वो लगातार पुलिस प्रशासन चुनौती दे रहा है. गैंग्स्टर ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से एसएसपी को खुलेआम शहर में बम बरसाने की थमकी दे डाली है.

बता दें कि गैंग्स्टर प्रिंस खान ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि मेरी फैमिली को कुछ हुआ तो धनबाद के पब्लिक प्लेस में हम कश्मीरी बम बरसा कर तबाह कर देंगे. यह चेतावनी प्रिंस खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिया है. इस यू ट्यूब चैनल को मार्च 2022 में क्रिएट किया गया है. धमकी का यह वीडियो प्रिंस गुरुवार को पोस्ट किया गया है.

वायरल वीडियो
उसने कहा है कि पुलिस बेवजह उसके परिवार को तंग कर रही है. उसके काम से उसकी फैमिली का कोई लेना देना नहीं है. प्रिंस खान ने कहा है कि अगर उसकी फैमिली को तंग किया गया, उन्हें नुकसान पहुंचाया गया तो वो धनबाद में बम बरसाएगा, जिसमें निर्दोष लोगों की जान जा सकती है. इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी. इसके अलावे वीडियो में उसने सफाई दी है कि कई मामलों में उसका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है.
Last Updated : May 5, 2022, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details