धनबाद: मुंबई लॉकडाउन के कारण पूरी तरह से बंद पड़ी है. कुछ दिनों बाद ईद का त्यौहार आनेवाला है. अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए जीशान धनबाद पहुंचे हैं. मुंबई में उनके साथ रहनेवाले फिल्म अभिनेता आदित्य कुमार भी अपने घर बिहार जाना चाहते थे.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर जीशान कादरी और आदित्य पहुंचे धनबाद, घर में किया खुद को क्वॉरेंटाइन - Corona virus case in Mumbai
गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में अभिनय करने के बाद फेमस हुए जीशान कादरी मुंबई से अपने साथी फिल्म अभिनेता आदित्य कुमार के साथ धनबाद पहुंचे हैं. फिलहाल उन्होंने अपने आपको घर पर क्वॉरेंटाइन किया हुआ है.
![गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर जीशान कादरी और आदित्य पहुंचे धनबाद, घर में किया खुद को क्वॉरेंटाइन Gangs of Wasseypur actors Zeeshan Qadri and Aditya reached Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7201423-600-7201423-1589473403136.jpg)
गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर जीशान कादरी और आदित्य पहुंचे धनबाद
दोनों स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बाद खुद से कार चलाकर धनबाद पहुंचे हैं. दोनों का मुंबई में कोविड-19 टेस्ट हुआ था. टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन के द्वारा उन्हें पास जारी किया गया है. आदित्य बेगूसराय के रहनेवाले हैं. धनबाद प्रशासन से पास जारी होने के बाद बेगूसराय के लिए आदित्य रवाना हो जाएंगे.
TAGGED:
मुंबई में कोरोना वायरस केस