झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई लोग जख्मी, चालक फरार

धनबाद में यात्रियों से भरी बस पलट गई (Accident in Dhanbad). जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद बस ड्राइवर, कंडक्टर और खलासी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

Bus overturned in Dhanbad
Bus overturned in Dhanbad

By

Published : Apr 7, 2022, 2:21 PM IST

धनबाद: जिला के इंदिरा चौक झरिया के पास बुधवार की देर रात यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. वहीं, चालक, कंडक्टर और खलासी भाग निकले. लोगों की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग जुट गए. बस पलटने के कारण सभी यात्री फंस गए, स्थानीय लोगों ने किसी तरह से शीशा को तोड़कर घायलों को निकाला. घायल में एक बच्चा भी शामिल है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें:Accident in Ramgarh: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में एलपीजी लदा टैंकर पलटा, 4 घंटे तक लगा रहा जाम

जानकारी के मुताबिक, शंकर-पार्वती बस में लगभग डेढ़ दर्जन यात्री थे. शाम को यह बस जमशेदपुर से चली थी और धनबाद होते हुए देवघर वाया भागलपुर जाने वाली थी,लेकिन झरिया में बस का एक्सीडेंट हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया थाना प्रभारी पीके झा और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से झरिया के प्रसाद नर्सिंग होम और लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया. प्रसाद नर्सिंग होम के डॉक्टर नरेश प्रसाद ने कहा कि किसी भी जख्मी की हालत गंभीर नहीं है. बस पलटने के कारण एक टेंपो और एक जीप भी उसकी चपेट में आ गया. टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए तुरंत एंबुलेंस से धनबाद अस्पताल भेजा. वहीं, जीप चालक भी चोटिल हुआ है.

देखें पूरी खबर
नशे में था ड्राइवर और कंडक्टर: इंदिरा चौक झरिया के पास देर रात बस पलटने के बाद चोटिल हुए एक यात्री ने बताया कि बस का चालक और कंडक्टर शराब के नशे में था. चालक काफी तेज गति से बस चला रहा था. इंदिरा चौक मोड़ के पास टर्निंग लेने के दौरान चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बस पलट गई. यात्री ने कहा कि कई बार चालक को बस का रफ्तार कम करने की बात कही गई, लेकिन वह टाइम की बात कह कर तेज गति से चला रहा था. यात्री ने बताया कि चालक की लापरवाही से ही दुर्घटना हुई. जिस जगह पर बस पलटी उससे सटा झारखंड होटल है. होटल के मालिक धीरन महतो ने कहा कि यहां एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई. मोड़ में हमेशा यात्री खड़े रहते हैं. लोग भी आते-जाते रहते हैं. संयोगवश घटना के समय उस जगह पर लोग नहीं थे. धीरेन ने कहा कि बस के पलटने से मेरा होटल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details