धनबाद: जिला के इंदिरा चौक झरिया के पास बुधवार की देर रात यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. वहीं, चालक, कंडक्टर और खलासी भाग निकले. लोगों की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग जुट गए. बस पलटने के कारण सभी यात्री फंस गए, स्थानीय लोगों ने किसी तरह से शीशा को तोड़कर घायलों को निकाला. घायल में एक बच्चा भी शामिल है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
धनबाद में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई लोग जख्मी, चालक फरार - Jharkhand Latest News in Hindi
धनबाद में यात्रियों से भरी बस पलट गई (Accident in Dhanbad). जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद बस ड्राइवर, कंडक्टर और खलासी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें:Accident in Ramgarh: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में एलपीजी लदा टैंकर पलटा, 4 घंटे तक लगा रहा जाम
जानकारी के मुताबिक, शंकर-पार्वती बस में लगभग डेढ़ दर्जन यात्री थे. शाम को यह बस जमशेदपुर से चली थी और धनबाद होते हुए देवघर वाया भागलपुर जाने वाली थी,लेकिन झरिया में बस का एक्सीडेंट हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया थाना प्रभारी पीके झा और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से झरिया के प्रसाद नर्सिंग होम और लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया. प्रसाद नर्सिंग होम के डॉक्टर नरेश प्रसाद ने कहा कि किसी भी जख्मी की हालत गंभीर नहीं है. बस पलटने के कारण एक टेंपो और एक जीप भी उसकी चपेट में आ गया. टेंपो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए तुरंत एंबुलेंस से धनबाद अस्पताल भेजा. वहीं, जीप चालक भी चोटिल हुआ है.