धनबाद: कोयलांचल धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कोरोना वायरस से लड़ाई में शामिल 22 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा. इसकी सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दी है. इसमें फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स एएनएम, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, संक्रमित व्यक्तियों के शव का अंतिम संस्कार करने वाले एंबुलेंस चालक, जेसीबी चालक भी शामिल हैं.
इनके काम को मिलेगा सम्मान
उपायुक्त उमा शंकर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक वैश्विक महामारी को मात देकर जिले में स्वस्थ हुए प्रथम व्यक्ति, सबसे कम उम्र में कोरोना को हराने वाले और गंभीर बीमारी के साथ कोरोना का मुकाबला कर स्वस्थ होने वाली महिला, इंटरमीडिएट कॉमर्स, कला, विज्ञान और मैट्रिक के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होने वालों में डॉ. उमेश कुमार ओझा नोडल पदाधिकारी, पीएमसीएच कैथ लैब, डॉ. राजकुमार सिंह नोडल पदाधिकारी सदर हॉस्पिटल, डॉक्टर मनीष एमओआईसी बाघमारा, डॉक्टर सुशील, सचिव आईएमए, एएनएम संगीता कुमारी, रीमा मंडल, ज्योति कुमारी, माइक्रोबायोलॉजी लैब, पीएमसीएच, माइक्रोबायोलॉजिस्ट रितिका ठाकुर और संध्या, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद जाहिद अंसारी, सुशांत कुमार दास, सुरेंद्र कुमार यादव, लैब अटेंडेंट जयकुमार सिंह, लैब कीपर राजीव कुमार दास, इलेक्ट्रिशियन मुकेश कुमार दास, शव का अंतिम संस्कार करने वाले फार्मासिस्ट श्याम सुंदर गुप्ता, स्वास्थ्यकर्मी कपिल, सफाईकर्मी संकर हाड़ी, दीपक मोहाली, सुनीता देवी,एंबुलेंस ड्राइवर मंटु रजक, जेसीबी ड्राइवर भोला कुमार शामिल हैं.