धनबाद: बाघमारा के मुराईडीह कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी मो. एहसान से बोकारो स्टील प्लांट मे नौकरी लगाने के नाम पर पंद्रह लाख साठ हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी राजकुमार पर ठगी का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत मो. एहसान ने लिखित रूप से बरोरा थाना में दी है. शिकायत पर बरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी ठगी की लिखित शिकायत
पूर्व बीसीसीएलकर्मी मो. एहसान ने बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि मेरे पड़ोसी जितेन्द्र रजक रहते थे. पड़ोस मे रहने के चलते दोनों परिवार के बीच काफी घनिष्ठ संबंध बन गए. इसी बीच बर्ष 2012 मे जितेन्द्र रजक के पुत्र राजकुमार की नौकरी बोकारो स्टील प्लांट मे लग गई. कुछ दिनों के बाद राजकुमार ने कहा कि अगर स्टील प्लांट मे नौकरी करने की इच्छा हो तो हमसे संपर्क कर लेना. मेरे परिवार के बीच काफी घनिष्ठ संबंध होने के कारण हम लोगों ने राजकुमार की बातों पर विश्वास कर लिया. आरोप है कि इस पर राजकुमार ने मेरे पुत्र, पुत्री, दामाद को बी ग्रेड और मेरे भतीजा, भतीजी को चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कई किस्तों में पैसा लिया. इसमें चेक से 7.60 सात लाख साठ हजार रुपये, 28-02-18 को बीस हजार रुपये, 22-05-18 को दो लाख रुपये, 21-07-18 को पचास हजार रुपये, 15-08-18 को 32 हजार रुपये, 14-09-18 को 38 हजार रुपये, 15-09-18 को 15 हजार रुपये, 12-10-18 को पचास हजार रुपये, 10-12-18 को बीस हजार रुपये दिए. इस तरह आरोपी ने कुल 15 लाख 60 हजार रुपये ले लिए.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: डोभा में मिला किशोर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका