धनबाद: ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में लोग कई बार फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं (Fraud in online shopping). कई बार ऐसा होता है कि जो चीज ऑर्डर करते हैं, डिलीवर हुए पैकेज में वो नहीं मिलती, बल्कि उसकी जगह कुछ और ही निकल जाता है. उसके बाद ग्राहक खुद ठगा हुआ महसूस करते हैं. ऐसा ही एक मामला बाघमारा के महुदा पांडेडीह में देखने को मिला है, जहां एक शख्स ने जो पार्सल मंगवाया था उसे खोलने पर सामान की जगह अखबार के कतरन मिले.
ये भी पढ़ें:संगीत प्रेमियों के लिए अमेजन ने दी बड़ी खुशखबरी, Amazon Prime समेत कई सुविधाओं में बड़े बदलाव
डिलवरी ब्वॉय से अपने पैसे मांगने लगा पीड़ित कस्टमर: दरअसल, महुदा पांडेडीह के रहने वाले साधू रजक ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से एक घड़ी ऑर्डर किया था. उस घड़ी की कीमत 726 रुपए थी. जब डिलीवरी ब्वॉय पार्सल लेकर आया तो उसे कुछ शंका हुआ तो उसने डिलीवरी मैन के सामने ही पार्सल खोला. जब पार्सल खोला तो उसमें से घड़ी की बजाय अखबार के कतरन निकले. घटना के बाद पीड़ित साधू रजक डिलवरी ब्वॉय से अपने पैसे की मांग करने लगा. जिसपर डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी असमर्थता जताई.
ऑनलाइन शॉपिंग करनी पड़ी महंगी, घड़ी की जगह निकले रद्दी - Dhanbad News
धनबाद में एक शख्स को ऑनलाइन शॉपिंग महंगी पड़ गई (Fraud in online shopping). शख्स ने एक घड़ी मंगाई थी, उसकी जगह उसे पार्सल में अखबार के कतरन मिले हैं (Man found only newspaper cuttings in parcel). जिसके बाद वह डिलवरी ब्वॉय से ही पैसे मांगने लगा.
Man found only newspaper cuttings in parcel
डिलवरी ब्वॉय ने कंपनी के अधिकारी को किया कॉल: साधू रजक के दबाव पर आखिरकार उसने डिलीवरी अपनी कंपनी के अधिकारी से बात की. कंपनी के अधिकारी द्वारा पीड़ित व्यक्ति से एक आवेदन और आधार कार्ड देने की बात कही गई. डिलेवरी ब्वॉय ने साधू से आवेदन और आधार कार्ड की मांग की लेकिन, उसने कुछ भी देने से इनकार कर दिया.