धनबाद: कोयलांचल में मजदूरों के आने जाने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसे लेकर अब धनबाद जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पुलिस पलायन कर रहे लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. धनबाद से मध्य प्रदेश जा रहे लगभग 40 मजदूरों को जिला प्रशासन ने अपनी निगरानी में ले लिया है. प्रशासन ने सभी के स्वास्थ्य की जांच करवाकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की.
धनबाद उपायुक्त आवास के ठीक आगे सड़क पर लगभग 40 मजदूर बैठे हुए थे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब उनसे जानकारी ली, तो पता चला कि यह धनबाद के लोयाबाद से सुबह-सुबह निकले हैं और मध्य प्रदेश पैदल ही जा रहे हैं. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत की टीम ने धनबाद जिला उपायुक्त को दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. पुलिस तरुंत ही मौके पर पहुंची और सभी को गाड़ी में बैठाकर रेड क्रॉस सोसाइटी में बने अस्थाई कैंप में ले गई, जहां उन सभी की जांच की जा रही है और रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है.