धनबादः जिला में अवैध कोयला का कारोबार चरम पर है. हालांकि इसे रोकने के दावे पुलिस प्रशासन जरूर करती है फिर भी यह कोयले का काला कारोबार बदस्तूर जारी है. इस अवैध कोयला माइनिंग और तस्करी में अवैध तरीके से कोयला निकालने के दौरान ग्रामीणों की जान भी चली जाती है. इसको लेकर जिला टास्क फोर्स की मैराथन बैठक और टास्क फोर्स का गठन भी जरूर किया गया है. लेकिन यह केवल आई वाश बन कर रह गया है.
Dhanbad News: धनबाद में चार मजदूर की मौत, अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा - ईटीवी भारत न्यूज
धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा होने से चार मजदूर की दबने से मौत हो गयी. इस हादसे के बाद ग्रामीण उनका शव लेकर फरार हो गए. ये घटना तेतुलमारी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 6 से सात बजे के बीच हुई है.
धनबाद में चार मजदूर की मौत के मामले को लेकर बताया जा रहा है कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग (भूमिगत) आउटसोर्सिंग उत्खनन स्थल में चाल धंसने से अवैध कोयला उत्खनन के दौरान 4 मजदूरों की दबने से मौत ही गई. यह घटना गुरुवार सुबह 6 से 7 बजे की बताई जा रही है. वहीं इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद आननफानन में साथी मजदूर उन शवों को लेकर मौके से भागे निकले. वहीं हर बार की तरह इस भी अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस और बीसीसीएल घटना को लेकर पुष्टि नहीं कर रही है.
पिछले दिनों भी हुई कई घटनाएंः हाल के दो तीन दिनों में पुटकी थाना क्षेत्र में बीसीसीएल अधिकारी को अवैध कोयला कारोबारी ने मारकर घायल कर दिया था. वहीं लोयाबाद थाना क्षेत्र में बंद आउटसोर्सिंग माइंस में पीसीसी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था. 22 मार्च को अवैध खनन के दौरान पीसीसी मशीन जलकर राख हो गया. वहीं दो मजदूर इसमें झुलस गये थे और तीन से चार मजदूर इसमें घायल भी हुए थे. इसमें झुलसे मजदूर अब भी जिंदगी के लिए अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं.