झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में चार मजदूर की मौत, अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा

धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा होने से चार मजदूर की दबने से मौत हो गयी. इस हादसे के बाद ग्रामीण उनका शव लेकर फरार हो गए. ये घटना तेतुलमारी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 6 से सात बजे के बीच हुई है.

Four workers died in mine accident in Dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 23, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:17 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिला में अवैध कोयला का कारोबार चरम पर है. हालांकि इसे रोकने के दावे पुलिस प्रशासन जरूर करती है फिर भी यह कोयले का काला कारोबार बदस्तूर जारी है. इस अवैध कोयला माइनिंग और तस्करी में अवैध तरीके से कोयला निकालने के दौरान ग्रामीणों की जान भी चली जाती है. इसको लेकर जिला टास्क फोर्स की मैराथन बैठक और टास्क फोर्स का गठन भी जरूर किया गया है. लेकिन यह केवल आई वाश बन कर रह गया है.

इसे भी पढ़ें- Illegal Coal Mining In Dhanbad: बीसीसीएल के बंद पड़ी खदान में अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा, जेसीबी मशीन में आग लगने से दो लोग झुलसे

धनबाद में चार मजदूर की मौत के मामले को लेकर बताया जा रहा है कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग (भूमिगत) आउटसोर्सिंग उत्खनन स्थल में चाल धंसने से अवैध कोयला उत्खनन के दौरान 4 मजदूरों की दबने से मौत ही गई. यह घटना गुरुवार सुबह 6 से 7 बजे की बताई जा रही है. वहीं इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद आननफानन में साथी मजदूर उन शवों को लेकर मौके से भागे निकले. वहीं हर बार की तरह इस भी अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस और बीसीसीएल घटना को लेकर पुष्टि नहीं कर रही है.

पिछले दिनों भी हुई कई घटनाएंः हाल के दो तीन दिनों में पुटकी थाना क्षेत्र में बीसीसीएल अधिकारी को अवैध कोयला कारोबारी ने मारकर घायल कर दिया था. वहीं लोयाबाद थाना क्षेत्र में बंद आउटसोर्सिंग माइंस में पीसीसी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था. 22 मार्च को अवैध खनन के दौरान पीसीसी मशीन जलकर राख हो गया. वहीं दो मजदूर इसमें झुलस गये थे और तीन से चार मजदूर इसमें घायल भी हुए थे. इसमें झुलसे मजदूर अब भी जिंदगी के लिए अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details