धनबाद:जिले में सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हालांकि, घटना कैसे हुई इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. थाना प्रभारी ने सिर्फ इतना बताया कि इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना निरसा थाना क्षेत्र के शासनबेड़िया में घटी है.
घायल पुलिसकर्मियों में एक एएसआई भी शामिल हैं. हादसे में एएसआई विनोद कुमार सिंह, आरक्षी रंजय पासवान और सूचक दास के अलावा चालक अनिल चौहान घायल हो गये. चारों का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है. मीडिया कर्मियों को अस्पताल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. अस्पताल में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी:घटना के संबंध में एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और डीएसपी और पुलिस प्रवक्ता अमर पांडे से फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. अंत में निरसा थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.