झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: बीसीसीएल के भूली टाउनशिप में गिरी दीवार, एक ही परिवार के 4 लोग घायल - मकान की दीवार अचानक तेज आवाज के साथ गिर गई

धनबाद के भूली टाउनशिप में रविवार सुबह बीसीसीएल कर्मचारी रवींद्र नाथ सिंह के आवास की दीवार तेज आवाज के साथ गिर गई. जिसमें 3 बच्चे और एक महिला दीवार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

छतिग्रस्त मकान

By

Published : Sep 1, 2019, 7:13 PM IST

धनबाद: जिले के भूली टाउनशिप में बीसीसीएल कर्मचारी रवींद्रनाथ सिंह के मकान की दीवार अचानक तेज आवाज के साथ गिर गई. जिससे घर के 3 बच्चे और एक महिला दीवार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

भूली ए ब्लॉक में रहने वाले कोलकर्मी रविन्द्रनाथ सिंह के आवास की बाउंड्री काफी पुरानी थी. बाउंड्री के दूसरी तरफ उमेश ठाकुर का पूरा परिवार रहता है. बाउंड्री अचानक तेज आवाज के साथ गिर गई जिसके चपेट में तीन बच्चे और एक महिला आ गई. हादसे में गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- हजारीबागः पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन, वैज्ञानिक ढंग से जांच करने की दी जा रही जानकारी

इस घटना के बाद लोगों में बीसीसीएल के प्रति काफी आक्रोश है. भूली बीसीसीएल की कॉलोनी में हजारों की संख्या में बीसीसीएल के मजदूर रहते हैं. मरम्मत के अभाव में कॉलोनी के आवास काफी जर्जर हो गए हैं. इस कारण आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं. जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोग हमेशा भयभीत रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details