धनबाद: जिल में छह मजदूरों की मौत की जांच रेलवे ने शुरू कर दी है. जांच के लिए पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय की चार सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची. हाजीपुर मुख्यालय से पहुंची इस टीम का नेतृत्व चीफ इलेक्ट्रिकल लोकोमोटिव इंजीनियर (सीएलई) अमरेंद्र कुमार कर रहे हैं.
छह ठेका मजदूरों की मौत मामले की जांच शुरू, रेलवे हाजीपुर मुख्यालय की चार सदस्यी टीम पहुंची धनबाद - धनबाद गोमो रेलखंड
धनबाद रेल मंडल के धनबाद गोमो रेलखंड के झारखोर में पोल लगाने के दौरान 6 ठेका मज़दूरों की मौत के बाद जांच टीम बनाई गई है. इसके लिए रेलवे हाजीपुर मुख्यालय की चार सदस्यी टीम धनबाद पहुंची है. जांच टीम हर एक चीज का बारीकी से जांच कर रही है.
बता दें कि धनबाद गोमो रेलखंड के तेतुलमारी-निचितपुर रेलवे स्टेशन के बीच झारखोर में हुए हादसे में साइट सुपरवाइजर समेत छह ठेका कर्मियों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. काम के दौरान पॉवर ब्लॉक नहीं लिया गया था. जिसके कारण सभी मजदूर बिजली के तार की चपेट में आ गए थे. इस मामले की जांच की जा रही है.
हर बिंदु पर टीम करेगी जांच:रेलवे बोर्ड के आदेश पर ईसीआर जीएम अनुपम शर्मा ने घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया है. टीम में सीएलई के अलावा प्रिंसिपल चीफ सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर एकनाथ मोहकर, आरपीएफ के आईजी (प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर) एससी पाढ़ी, डिप्टी चीफ सेफ्टी ऑफिसर (ट्रैफिक) सुनील कुमार शामिल हैं. टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर हर बिंदु की जांच के साथ अहम जानकारी ली है. डीआरएम कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों से भी हादसे के बैरे में पूछताछ की जाएगी. तेतुलमारी और निचितपुर स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के अलावा सात नंबर रेल फाटक के गेटमैन के साथ-साथ रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और मास्ट लगाने वाली एजेंसी सिक्का इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों से भी टीम ने पूछताछ की है.
कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज: इससे पहले डीआरएम कमल किशोरी सिन्हा ने मंडल स्तर पर जेएजी ग्रेड के चार अधिकारियों की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा था. जांच टीम हर एक चीज का बारीकी से जांच कर रही है. हादसे को लेकर रामकनली ओपी में कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. रेलवे के अलावा पुलिस भी अपने तरीके से मामले की जांच करेगी.