धनबाद: साइबर अपराध के आरोप में कुमारधुबी के बरंडगाल रविदास टोला से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार की रात धनबाद साइबर थाना के डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की. इन युवकों के पास से कई एटीएम कार्ड, मोबाइल, स्कूटर और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. उन पर धनबाद और आसपास के जिलों के कई लोगों से 20-25 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. इन चारों से पूछताछ के बाद पुलिस बड़े खुलासे करने में जुटी है.
पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि पिछले दस से पंद्रह दिनों से धनबाद साइबर पुलिस को लगातार साइबर अपराध की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि कुमारधुबी के बरंडगाल रविदास टोला के कुछ युवक साइबर अपराध कर रहे हैं.
कुछ युवक फरार:कुमारधुबी ओपी प्रभारी ने बताया कि धनबाद साइबर पुलिस ने बिना देर किये डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रविदास टोला में छापेमारी की. पुलिस की घेराबंदी से साइबर अपराधियों का दल चकमा नहीं दे सका और मौके से चार युवक पकड़े गये. हालांकि, कुछ युवक भागने में सफल रहे. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.