झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी की खुशियों में देवर बन रहा था रोड़ा, पति ने सालों के साथ मिलकर ले ली भाई की जान

धनबाद में मुन्ना हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुन्ना का सगा भाई है, जो अपने दो सालों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

Munna murder case arrested in Dhanbad
पत्नी की खुशियों में देवर बन रहा था रोड़ा

By

Published : Mar 3, 2022, 10:48 PM IST

धनबादः 26 फरवरी को पुटकी थाना क्षेत्र के सीटीसी ग्राउंड में खून से लथपथ मुन्ना कुमार का शव मिला था. पुलिस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई. अब धनबाद पुलिस ने मुन्ना हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और इस हत्याकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मुन्ना कुमार के सगे बड़े भाई दीपक मुख्य आरोपी हैं. उन्होंने कहा कि संपत्ति विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ेंःMurdered in Dhanbad: धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को मुन्ना की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. इस हत्या में उसके अपने भाई दीपक कुमार की संलिप्तता सामने आई. दीपक ने अपने साले विनय और विवेक को हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए धनबाद बुलाया था. उन्होंने कहा कि विनय और विवेक अपने साथी शुभम को भी लेकर पहुंचा. ये तीनों बिहार के जमुई के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हत्या में उपयोग किया गया मूसल और धारदार हथियार दोनों बरामद कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर

एसएसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही दीपक की शादी हुई थी. शादी के बाद पिता की मौत हो गई और अनुकंपा के आधार पर उसकी मां को नौकरी मिली. मुन्ना छोटा भाई था और वह ही मां को मिलने वाले रुपए खर्च करता था. इसके साथ ही दीपक को दहेज में मिले पैसे का भी उपयोग मुन्ना और उसकी मा ने किया. दीपक की पत्नी और उसके मायके वालों को लगा कि मुन्ना ही परिवार में मुख्य रोड़ा है. इसके बाद दीपक और उसके दोनों साले ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details