धनबाद: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक और सांसदों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहर के कंबाइंड बिल्डिंग चौक के पास उनकी प्रतिमा का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री लाल दिवंगत बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि, सांसद-विधायक ने किया प्रतिमा का शिलान्यास
धनबाद में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का शिलान्यास किया गया.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने महात्मा गांधी चौक पर उनके प्रतिमा का शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस चौक पर पूर्व से ही गांधी जी की प्रतिमा स्थापित है. ठीक उनकी प्रतिमा के बगल में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के उपन्यासकार की देश-विदेश में धूम, महज 23 साल में अंकुर ने लिखे तीन नोवेल
मौके पर सांसद पीएन सिंह ने बताया कि जल्द ही चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों का असली महत्व देश को लाल बहादुर शास्त्री ने ही बताया था. उन्होंने 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया था. उनकी प्रतिमा के लिए विधिवत शिलान्यास किया गया है और जल्द ही इस चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी.