धनबादःधनबाद-चन्द्रपुरा रेल लाइन कभी भी बंद हो सकता है. यह कहना है खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक प्रभात कुमार का. उन्होंने डीजीएमएस के 122वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज से ठीक 122 वर्ष पूर्व आज ही के दिन ब्रिटिश काल के समय धनबाद में खान सुरक्षा महानिदेशालय की स्थापना की गई थी. इसी उपलक्ष्य में शनिवार को डीजीएमएस का 122वां स्थापना दिवस डीजीएमएस के सभागार में मनाया (Foundation Day Of DGMS Celebrated In Dhanbad)गया. जिसमें बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-धनबाद में बीसीसीएलकर्मी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
स्टील उत्पादन के साथ खदान भी चलाएगा बीएसएलः कार्यक्रम के दौरान बीएसएल के डायरेक्टर अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि आज डीजीएमएस के 122 साल का गौरवपूर्ण इतिहास को डीजीएमएस के साथ मिल कर मनाना मेरे लिए काफी खुशी की (122 Years Of Proud History Of DGMS) बात है. इस दौरान उन्होंने प्लांट के सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्टील प्लांट अब स्टील प्लांट नहीं, बल्कि झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस भी है. हमलोग खदान भी चलाएंगे और स्टील प्लांट भी, जो फिलहाल पांच मिलियन टन का प्लान है. कंपनी की योजना उसे 12 मिलियन टन का प्लांट बनाने की है. इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है. जिसे आने वाले सात वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. इसी योजना के तहत हमारा कोल माइंस भी आगे बढ़ रहा है.
रेल लाइन पर आग का खतराः वहीं इस मौके पर डीजीएमएस के डीजी प्रभात कुमार ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन (Dhanbad Chandrapura Rail Line) कभी भी बंद किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अभी सिम्फर से जांच करवायी जा रही है. रेल लाइन पर आग का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जो चिन्ता का विषय है. समय-समय पर रेलवे के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा रही है. ज्यादा आग फैलने पर रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो सकता है.