धनबाद: जिले में 4 फरवरी को होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं. कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर उन्हें जानकारी दे रहे हैं. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कर्माटांड़ में पार्टी के केंद्रीय सदस्य लखन प्रमाणिक के नेतृत्व में समारोह को लेकर एक बैठक हुई है.
समारोह को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने की बात लोगों ने कही है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान लखन प्रमाणिक ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह में 50 हजार से भी अधिक लोग इस बार जुटेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा सभी विधायक और पार्टी के गणमान्य पदाधिकारी इस समारोह में शिरकत करेंगे.