धनबाद: मुराईडीह शताब्दी परियोजना के हाजरी घर के समीप एटक यूनियन के 100 वर्ष पूरे होने पर यूनियन की तरफ से स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह महासचिव बीसीसीएल जोन के शत्रुघ्न महतो उपस्थित हुए. इस दौरान यूनियन के कई सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे.
एटक यूनियन का स्थापना
सर्व प्रथम यूनियन प्रतिनिधियों की तरफ से एटक का झंडोतोलन किया गया. इसके साथ ही पटाखे भी फोड़े गए और उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का भी वितरण किया गया. वहीं, सत्रुघ्न महतो ने बताया कि 31 अक्टूबर 1920 को एटक यूनियन का स्थापना हुआ था, जिसके बाद ही अन्य यूनियनों का स्थापना हुआ है. इसलिए एटक को मदर यूनियन कह सकते हैं. अगर मजदूरों को कोई भी समस्या होती है तो एटक यूनियन हमेशा से लड़ाई लड़ती आ रही है.