झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: एटक यूनियन के 100 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया स्थापना दिवस, बांटी गई मिठाइयां

धनबाद जिले में एटक यूनियन के 100 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान यूनियन के कई सदस्य समारोह में मौजूद हुए, जहां सभी के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया.

foundation day celebrated on completion of 100 years of aituc in dhanbad
एटक यूनियन का स्थापना

By

Published : Oct 31, 2020, 2:47 PM IST

धनबाद: मुराईडीह शताब्दी परियोजना के हाजरी घर के समीप एटक यूनियन के 100 वर्ष पूरे होने पर यूनियन की तरफ से स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह महासचिव बीसीसीएल जोन के शत्रुघ्न महतो उपस्थित हुए. इस दौरान यूनियन के कई सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

एटक यूनियन का स्थापना

सर्व प्रथम यूनियन प्रतिनिधियों की तरफ से एटक का झंडोतोलन किया गया. इसके साथ ही पटाखे भी फोड़े गए और उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयों का भी वितरण किया गया. वहीं, सत्रुघ्न महतो ने बताया कि 31 अक्टूबर 1920 को एटक यूनियन का स्थापना हुआ था, जिसके बाद ही अन्य यूनियनों का स्थापना हुआ है. इसलिए एटक को मदर यूनियन कह सकते हैं. अगर मजदूरों को कोई भी समस्या होती है तो एटक यूनियन हमेशा से लड़ाई लड़ती आ रही है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: फूड इंस्पेक्टर ने की दुकानों की औचक जांच, मचा हड़कंप

ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नियोजन

बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों का शोषण करती है तो यूनियन बीसीसीएल प्रबंधन का ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी. आज मुराईडीह शताब्दी परियोजना बंद के कगार पर है. जिसके लिए माननीय विधायक ढुल्लू महतो लगातार प्रयास में लगे हुए हैं कि किस तरह से परियोजना को बंद होने से बचाया जाए. लगातार बीसीसीएल के उच्चाधिकारियों से वार्ता किया जा रहा है. प्रयास में लगे हुए है कि ग्रामीणों को उचित मुआवजा और नियोजन दिलाया जा सके. जिससे परियोजना का विस्तारीकरण हो सके और परियोजना बंद न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details