धनबाद: नीरज हत्याकांड मामले में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को रविवार को दुमका सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद पूर्व विधायक की पत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने प्रशासन और कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पर साजिश के तहत शिफ्टिंग कराने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-धनबादः कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक संजीव सिंह दुमका जेल शिफ्ट, समर्थकों ने जताया ऐतराज
बौखलाहट में हैं विधायक
रागिनी सिंह ने बताया कि संजीव सिंह को दुमका जेल में शिफ्ट करने की कोई भी सूचना जेल प्रशासन ने नहीं दी, जबकि संजीव सिंह की पत्नी होने के नाते जेल प्रशासन को उन्हें सूचना देनी चाहिए थी. सरकार में शामिल कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के इशारे पर सरकार के आदेश के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता से विधायक घबरा गई हैं और परेशान करने के लिए यह कदम उठाया है. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से झरिया की जनता परेशान हो चुकी है और उन्होंने बौखलाहट में यह काम कराया है.