झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने झिलिया में बने दो पिलर का किया मुआयना, समस्याओं से हुए अवगत - dhanbad news

धनबाद में कुमारधुबी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया. जिसके बाद पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मुआयना किया. ग्रामीणों ने कहा कि झिलिया में डाली गई मिट्टी को लेकर परेशान हैं. क्योंकि मानसून के कारण जमजमाव की समस्या हो रही है.

Former MLA inspected two pillars built in Jhilia
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मुआयना किया

By

Published : Jun 15, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 12:02 PM IST

धनबाद: जिला के कुमारधुबी ओवरब्रिज का निर्माण कर रहे संवेदक के जरिए झिलिया के किनारे दो पिलर का निर्माण करने और मिट्टी डालने को लेकर ग्रामीणों को भय सताने लगा है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसके बाद पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने झिलिया का मुआयना किया. साथ ही खबर दिखाने को लेकर पूर्व विधायक ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- मानसून की दस्तक से धनबाद पर मंडराया बाढ़ का खतरा! कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य रोकने की मांग

ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार शाम पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने झिलिया का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि अभी बारिश और मानसून को देखते हुए संवेदक झिलिया में डाली गई मिट्टी को हटाया जाएगा. वहीं बारिश के बाद झिलिया का काम शुरू होगा ताकि यहां के निवासी सुरक्षित रह सके.

देखें पूरी खबर

वर्ष 2018 में सद्भाव कंपनी ने झील के पानी को रोककर ऊपर से डायवर्सन बनाया था. इसके कारण क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी. वर्ष 2018 में जिसके कारण सैकड़ों घर प्रभावित हुए थे, सभी के घर में जलजमाव हो गया था और काफी नुकसान हुआ था. उस मंजर को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं. जिससे लोग मानसून की पहली बारिश से ही लोग सहमे हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि वर्तमान में वर्षा को देखते हुए झील पर काम को रेलवे ओवरब्रिज के संवेदकों द्वारा निर्माण कार्य को तत्काल के लिए रोक दी जाए.

निर्माण कार्य रोकने की मांग

उन्होंने कहा कि काम रूकने के बाद झील पर निर्माण कार्य किया जाए ताकि लोगों को इस बारिश में किसी प्रकार की कोई क्षति ना हो और झील का पानी आसानी से निकल जाए. ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी निर्माण कार्य का बाधक नहीं है. लेकिन ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ब्रिज निर्माण कंपनियों से गुजारिश है कि तत्काल के लिए निर्माण कार्य रोक दिया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों का मिट्टी का घर है और झील का पानी बढ़ने से खतरा पल पल सता रही है. अगर झील पर निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

Last Updated : Jun 15, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details