झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः नेताओं के बिगड़ने लगे बोल, सुबोधकांत सहाय ने पीएम और सीएम को कहे अपशब्द

धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मल्लिक ने अपना नामांकन किया. इस मौके पर उनको समर्थन देने आए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्द कहे. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को प्रधानमंत्री के इशारे पर नाचने वाला बताया.

Former Minister Subodh Kant Sahai
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय

By

Published : Nov 27, 2019, 7:25 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:06 AM IST

धनबादः कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक ने अपना नामांकन दाखिल किया. पार्टी ने धनबाद विधानसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है. नामांकन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मथुरा महतो और फूलचंद महतो उनके साथ मौजूद थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनविरोधी सरकार बताया.

देखें पूरी खबर


पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक अहंकारी सरकार है. रघुवर दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्बन कॉपी बताते हुए सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री मदारी हैं और रघुवर दास उनके जमूरे. जैसे मदारी, जमूरे को अपने इशारे पर नचाता है वैसे ही रघुवर दास नरेंद्र मोदी के इशारे पर नाच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी


प्रधानमंत्री की चुनाव रैलियों को सुबोधकांत ने विफल बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में बीजेपी मुक्त सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया. प्रधानमंत्री के मुताबिक अब उन्हें यही कहना बाकी रह गया है कि हमने चीफ जस्टिस को यह फैसला देने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को भी प्रधानमंत्री मर्यादित नहीं रहना देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को भी हाईजैक कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को तड़ीपार बताया है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details