धनबाद:जिला के सहजानंद भवन में रविवार को अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने संबोधित किया, साथ ही राज्य सरकार को निशाने पर लिया. इस दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत भी किया.
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बाबूलाल मरांडी और अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है, खासकर अनुसूचित जाति जनजाति के लोग सबसे अधिक प्रसारित हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कहने को अबुआ राज है, लेकिन सबसे अधिक लूट हो रही है.