धनबादःमहिलाओं को ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने महुदा थाने पहुंच कर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिलाओं का कहना है कि 15 लाख जमा करने के लिए बैंक का नोटिस आने के बाद मामले का खुलासा हुआ.
धनबाद में महिलाओं के नाम ले लिया 15 लाख लोन, बैंक का नोटिस आने पर खुला मामला - forgery in dhanbad
धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा गांव की 24 से अधिक महिलाओं से ग्रुप लोन के नाम पर धोखाधड़ी कर ली गई. बैंक से नोटिस आने पर पीड़ित महिलाओं को मामले का पता चला.
ये भी पढ़ें-चाचा की मौत के बाद चीख-चीखकर कहती रही भतीजी- पूरा घर लूट लिया, फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं
महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा गांव की महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि गांव के ही राजेंद्र कर्मकार और उसकी पत्नी कुंती देवी ने ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से 15 लाख की धोखाधड़ी की है. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि मंजू देवी महिलाओं का ग्रुप सेंटर चलाती हैं. हम सभी महिलाएं भी सेंटर जाया करती थीं. इस दौरान मंजू ने 24 से अधिक महिलाओं को अपने जाल में फंसा लिया और लोन के लिए दस्तावेज ले लिए. लेकिन लोन की राशि महिलाओं को नहीं मिली. बाद में बैंक से नोटिस आने के बाद धोखाधड़ी की जानकारी मिली. आरोप है मंजू के पति राजेंद्र कर्मकार ने पत्नी मंजू देवी को कहीं दूसरी जगह पहुंचा दिया है और अब मंजू देवी का अता-पता नहीं चल रहा है. महिलाओं ने पुलिस से पति पत्नी की गिरफ्तारी की मांग की है.