झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फुटबॉलर सुमति के सपनों को लगेंगे पंख, प्रशासन मदद के लिए आया आगे - footballer sumati marandi

धनबाद में गरीबी से दो-दो हाथ कर रही फुटबॉलर सुमति के सपनों को अब पंख लगेंगे. ईटीवी भारत की खबर के बाद अब प्रशासन निरसा की रहने वाली फुटबॉलर सुमति मरांडी की मदद के लिए आगे आया है. एग्यारकुंड की सीओ अमृता कुमारी ने सुमति के घर पहुंचकर उनकी माली हालत का जायजा लिया और मदद का आश्वासन दिया.

Government help to Sumati
सुमति को सरकारी मदद

By

Published : Jul 11, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 2:38 PM IST

धनबाद: निरसा में गुमनामी और गरीबी में जी रही राज्यस्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी सुमति मरांडी की मदद के लिए आखिरकार प्रशासन अब आगे आया है. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है. धनबाद के डीसी के निर्देश पर एग्यारकुंड प्रखंड की अंचलाधिकारी अमृता कुमारी, सुमति मरांडी के घर पहुंचीं और उनकी माली हालत का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- पैरों में बूट और गले में मेडल की है चाहत, तंगी ने हाथों में थमा दिये कुदाल

सुमति को मिलेगी मदद

धनबाद डीसी के निर्देश पर सुमति के घर पहुंचीं अंचलाधिकारी ने फुटबॉल खिलाड़ी के घर की माली हालत की जानकारी ली और उनकी उपलब्धियों को देखकर मदद करने का आश्वासन दिया है. अमृता कुमारी ने बताया कि सुमति एक अच्छी खिलाड़ी हैं, इसलिए इनके खेल के साथ पठन-पाठन की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होने कहा मैं जब तक अंचल कार्यालय में हूं तब तक हमारे खर्च पर सुमति अपनी पढ़ाई जारी रखेगी.

सुमति मरांडी के घर पहुंची सीओ अमृता कुमारी

गुमनामी में जीने को विवश सुमति

अंचलाधिकारी अमृता कुमारी के मुताबिक सुमति गुमनामी के अंधरे में जी रहीं हैं और उन्हें अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है. उन्होंने कहा वे सारे बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर जिले के डीसी को अवगत कराएंगी. अमृता कुमारी ने उम्मीद जताई है कि सुमति जल्द ही झारखंड ही नहीं अपने देश का नाम भी रोशन करेंगी.

ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

सरकारी मदद का आश्वासन मिलने के बाद सुमति ने ईटीवी भारत को तहे दिल से शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि अब तक उनको कोई नहीं पहचानता था पर ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद कई लोग उनके घर आ रहे हैं और मदद का आश्वासन दे रहे हैं. सुमति मरांडी ने कहा मैं ईटीवी भारत की बदौलत ही खेल के मैदान में जौहर दिखा सकूंगी और अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकूंगी.

सुमति मरांडी ने ई-टीवी भारत को दिया धन्यवाद
Last Updated : Jul 11, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details