झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: सड़क हादसे में फुटबॉल खिलाड़ी रतन मरांडी की मौत, खिलाड़ियों में शोक की लहर - धनबाद में सड़क हादसा

धनबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें फुटबॉलर जिला स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी रतन मरांडी की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हो गए. रतन अपने साथियों के साथ बाइक से ननिहाल जा रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित हाइवा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ.

Football player Ratan Marandi died in road accident in dhanbad
फाइल फोटो

By

Published : Aug 6, 2020, 5:51 AM IST

धनबाद: जिले में एक सड़क हादसे में जिला स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी रतन मरांडी (18 साल) की मौत हो गई. गोविंदपुर के आगे एक तेज रफ्तार हाइवा ने रतन की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

भुदा बस्ती के रहने वाले रतन दो साथियों के साथ बाइक से निरसा अपने ननिहाल जा रहे थे. बोरियो के पास बेकाबू हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां रतन की मौत हो गई. रतन जिला स्तरीय फुटबॉल लीग के खिलाड़ी थे. राइजिंग चैरिटेबल फुटबॉल टीम में रतन शामिल थे. पिछले साल रतन का चयन जिलास्तरीय फुटबॉल कैंप में हुआ था, लेकिन अंतिम रूप में उनका चयन नहीं हो सका था. रतन ने कई ट्रॉफी भी जीती है.
इसे भी पढे़ं:- धनबादः आपस में भिडे़ सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक, पुरानी रंजिश में मारपीट

घटना के बाद राइजिंग चैरिटेबल फुटबॉल टीम के सदस्यों में शोक की लहर है. रतन पांच भाइयों में सबसे छोटा था, पिता बबलू मरांडी भुदा में रहकर खेती करते हैं. रतन भी खेती करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details