झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानसून की दस्तक से धनबाद पर मंडराया बाढ़ का खतरा! कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य रोकने की मांग - धनबाद में कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य रोकने की मांग

धनबाद में मानसून की दस्तक देते ही इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रोकने की मांग है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के दौरान पिलर के पास मिट्टी जमा हो गई. जिसके कारण झील का पानी जमा होना शुरू हो गया है.

Kumardubi railway over bridge in Dhanbad
धनबाद में कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज

By

Published : Jun 13, 2021, 10:34 AM IST

धनबाद: मानसून की दस्तक देते ही इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिसके कारण लोग सहमे नजर आ रहे हैं. कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है. कुमारधुबी से गुजरने वाली झील पर ब्रिज का दो पिलर का निर्माण किया गया है और निर्माण के दौरान पिलर के समीप मिट्टी का भराव किया गया है, ताकि ऊपर का निर्माण कराया जा सके. इसी दौरान झील के पास पानी जमा होना शुरू हो गया है.

ये भी पढें- झारखंड में मानसून का प्रवेश, अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए कहां है वज्रपात की आशंका

शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत के ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर है. साल 2018 में सद्भाव कंपनी के जरिए झील के पानी को किसी तरह रोकने के लिए डायवर्सन बनाया गया. वर्ष 2018 में आए बाढ़ से सैकड़ों घर प्रभावित हुए थे. कई इलाकों में जलजमाव हो गया था और काफी नुकसान हुआ था. ग्रामीणों की मांग है कि वर्तमान में बारिश को देखते हुए झील पर काम तत्काल के लिए रोक दी जाए. उसके पश्चात झील पर निर्माण कार्य की जाए ताकि लोगों को इस बरसात में किसी प्रकार की कोई क्षति ना हो और झील का पानी आसानी से निकल जाए.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी निर्माण कार्य का बाधक नहीं है. लेकिन ग्रामीणों की समस्या देखते हुए ब्रिज निर्माण कंपनियों से गुजारिश है कि तत्काल दूसरी ओर निर्माण कार्य किया जाए, ताकि झील के आसपास ज्यादातर ग्रामीणों का घर मिट्टी का है, झील का पानी बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है, जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि तत्काल झील पर निर्माण कार्य को रोका नहीं गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details