झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से धनबाद की सड़क पर बाढ़ जैसे हालात, डीसी ने जल्द राहत पहुंचाने का दिलाया भरोसा - जीटी रोड

धनबाद में बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव के बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों इसे लेकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हैं, जिसे देखते हुए स्थिति से निपटने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. Water logging on road due to rain in Dhanbad.

Water logging on road due to rain in Dhanbad
सड़क पर बाढ़ जैसे हालात

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 4:46 PM IST

धनबाद में सड़क पर जलजमाव से बाढ़ जैसे हालात

धनबाद: शनिवार से लगातार हो रही बारिश के कारण जीटी रोड को शहर से जोड़ने वाली बरवाअड्डा धनबाद मुख्य सड़क में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रानी बांध धैया के पास यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस सड़क से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:लगातार बारिश से रजरप्पा में भैरवी नदी उफान पर, मां छिन्नमस्तिके मंदिर क्षेत्र में अलर्ट जारी

चार पहिया वाहनों के बोनट तक पानी पहुंच रहा है. हिम्मत दिखाकर पानी से भरी सड़क पार करने वाले बाइक और स्कूटी सवारों के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं है, पानी में घुसने के बाद उनकी बाइक और स्कूटी बंद हो जा रहे हैं. फिर उन्हें बाइक को बाहर निकलने के लिए धक्का लगाना पड़ता है. पानी आसपास के घरों में भी घुस रहा है.

लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए कौन जिम्मेदार है? प्रशासन ने बारिश से पहले कोई योजना क्यों नहीं बनाई? लोगों के मन में प्रशासन से कई सवाल हैं.

कमेटी का किया गया गठन:मामले को लेकर धनबाद उपायुक्त ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. नगर आयुक्त की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण सड़क निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही है. जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर आयुक्त की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से लगातार मोटर लगाकर पानी की निकासी भी कराई जा रही है.

उपायुक्त ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिक्कतें हो रही हैं. मौसम में थोड़ा बदलाव होने पर ही आगे का काम शुरू किया जा सकेगा. डीसी ने आश्वासन दिया है कि लोगों को भविष्य में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विचार-विमर्श चल रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आम लोगों को इस समस्या से राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details