धनबाद: जिला के बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर गांव स्थित सरगलियां तालाब में गुरुवार को युवक का तैरता हुआ शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त 35 वर्षीय झंटू धीवर के रूप में की गई है. मृतक बलियापुर बनियाटोला के रहनेवाले अरुण धीवर का बेटा है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Dead Body Found in Dhanbad: तालाब में मिला तैरता हुआ शव, इलाके में सनसनी - ETV Jharkhand
धनबाद में एक तालाब से तैरता हुआ शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर और पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:Murder in Ranchi: दुकान के बाहर सोए शख्स की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक तालाब में नहाने के लिए गए स्थानीय लोगों की नजर पानी के ऊपर तैरते शव पर पड़ी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना धनबाद पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की स्थिति देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि शव दो तीन दिनों से तालाब में पड़ा था. ज्यादा देर तक शव पानी में रहने के कारण काफी फूल चुका था. हालांकि, धनबाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.