झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली और शब-ए-बारात को लेकर धनबाद में फ्लैग मार्च, शांति पूर्वक पर्व को मनाने की अपील - धनबाद खबर

होली और शब-ए-बारात को देखते हुए संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया. इसके लिए जिले से अतिरिक्त बलों को भी बुलाया गया है. वहीं पुलिस ने लोगों से शांति पूर्वक पर्व को मनाने की अपील की है.

Flag march in Dhanbad on Holi and Shab-e-Barat
Flag march in Dhanbad on Holi and Shab-e-Barat

By

Published : Mar 17, 2022, 4:23 PM IST

धनबाद:गुरुवार को होलिका दहन है और शुक्रवार को होली और शब-ए-बारात दोनों ही मनाई जा रही है. हालांकि होली कहीं-कहीं शुक्रवार को और कहीं-कहीं शनिवार को मनाई जाएगी. पर्व त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिले के संवेदनशील स्थानों में बृहस्पतिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें-होली के दौरान नक्सल इलाकों में जवान रहेंगे हाई अलर्ट पर, कई इलाकों में सर्च अभियान जारी

होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर धनबाद कोयलांचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखने को मिल रही है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय थानेदारों के द्वारा फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से होली एवं शब-ए-बारात मनाने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को धनबाद के कतरास थाना में थाना प्रभारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च किया गया एवं आम आवाम से शांतिपूर्ण तरीके से होली एवं शब-ए-बारात मनाने की अपील की गई.

देखें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि कतरास संवेदनशील इलाकों में शामिल है, इसलिए जिला से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती विभिन्न चौक चौराहों पर की गई है. जिले से अतिरिक्त बलों को मंगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details